मेरे देश के सैनिकों के दिल मे फौलादी जज्बे पलते हैं; ये जहाँ से भी गुजरते है; तो अच्छे-अच्छों के दिलों में मौत के साये पलते हैं। मेरे देश के सैनिकों की खूबियां क्या गिनाउँ ? दोस्तों , ये तो हर देशवासी के दिल में बसते हैं।।