Nojoto: Largest Storytelling Platform

इन दिनों मुस्लिम महिलाओं को पर्दा प्रथा पर खूब चर्

इन दिनों मुस्लिम महिलाओं को पर्दा प्रथा पर खूब चर्चा हो रही है इसका कारण कर्नाटक के ऊपरी में एक कॉलेज में उठा विवाद है जिसमें मुस्लिम छात्रों को कक्षा के अंदर हिजाब पहनने की इजाजत नहीं दी गई इसके विरोध में 6 लड़कियां धरने पर बैठ गए धीरे-धीरे उनका समर्थन करने वाले सामने आ गए माना जा रहा है कि हिजाब के लिए लड़कियों को फंसाने का काम केंपस आफ इंडिया की इशारे पर हुआ है जो आतंकवादी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के छात्र शाखा है मुस्लिम समाज और खासकर इस समाज को मुस्लिम मानव को परिचित होना चाहिए कि 1969 में इस्लाम जगत में तीन बड़ी घटनाएं हुई जिनमें रूढ़िवादी तरीकों पर अपनाया गया पहली रूस ने अफगानिस्तान में अपनी सेना भेज दी जिनका सामना करने के लिए मुझे वह दिन आ गए दूसरी घटना मक्का शरीफ में आतंकियों के हमले की थी इन आतंकियों ने सैकड़ों लोगों को बाधक बनाने के बाद अलार्म किया कि सऊदी शासक इस्लाम के रास्ते से भटक गए हैं इन आतंकियों से निपटने के लिए सऊदी शासक ने अपने देश से मदद लेकर सैन्य कार्रवाई की 1993 वापस और इस्लामी अपना इन तीनों घटनाओं में एशिया के मुसलमानों को सदियों पीछे पहुंचा दिया घटनाओं का असर कश्मीर घाटी में भी हुआ पाकिस्तान की सैन्य तानाशाही जनरल जिया ने आई एस आई किस शहर से कश्मीर में आतंकवादी भड़काना शुरू कर दिए इसके नतीजे में 1989 90 में घटी में कश्मीर पंडितों को पलायन करना पड़ा दौरान घाटी के सर्कुलर मुसलमानों को भी निशाना बनाया गया

©Ek villain #तरक्की की राह रोकता है पर्दा

#Drown
इन दिनों मुस्लिम महिलाओं को पर्दा प्रथा पर खूब चर्चा हो रही है इसका कारण कर्नाटक के ऊपरी में एक कॉलेज में उठा विवाद है जिसमें मुस्लिम छात्रों को कक्षा के अंदर हिजाब पहनने की इजाजत नहीं दी गई इसके विरोध में 6 लड़कियां धरने पर बैठ गए धीरे-धीरे उनका समर्थन करने वाले सामने आ गए माना जा रहा है कि हिजाब के लिए लड़कियों को फंसाने का काम केंपस आफ इंडिया की इशारे पर हुआ है जो आतंकवादी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के छात्र शाखा है मुस्लिम समाज और खासकर इस समाज को मुस्लिम मानव को परिचित होना चाहिए कि 1969 में इस्लाम जगत में तीन बड़ी घटनाएं हुई जिनमें रूढ़िवादी तरीकों पर अपनाया गया पहली रूस ने अफगानिस्तान में अपनी सेना भेज दी जिनका सामना करने के लिए मुझे वह दिन आ गए दूसरी घटना मक्का शरीफ में आतंकियों के हमले की थी इन आतंकियों ने सैकड़ों लोगों को बाधक बनाने के बाद अलार्म किया कि सऊदी शासक इस्लाम के रास्ते से भटक गए हैं इन आतंकियों से निपटने के लिए सऊदी शासक ने अपने देश से मदद लेकर सैन्य कार्रवाई की 1993 वापस और इस्लामी अपना इन तीनों घटनाओं में एशिया के मुसलमानों को सदियों पीछे पहुंचा दिया घटनाओं का असर कश्मीर घाटी में भी हुआ पाकिस्तान की सैन्य तानाशाही जनरल जिया ने आई एस आई किस शहर से कश्मीर में आतंकवादी भड़काना शुरू कर दिए इसके नतीजे में 1989 90 में घटी में कश्मीर पंडितों को पलायन करना पड़ा दौरान घाटी के सर्कुलर मुसलमानों को भी निशाना बनाया गया

©Ek villain #तरक्की की राह रोकता है पर्दा

#Drown
sonu8817590154202

Ek villain

New Creator

#तरक्की की राह रोकता है पर्दा #Drown #Society