Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरा मन है कि मैं सुना पाऊं कोई कहानी चीख चीख कर

मेरा मन है कि मैं 
सुना पाऊं
कोई कहानी
चीख चीख कर
जहां एक रोते प्रेमी को छोड़ कर
जा चुकी है प्रेमिका
जो नहीं कर पाई सम्मान प्रेम का
जिसे नहीं हैं खेद खो देने का प्रेम को
या फिर
प्रेमिका के आंसू देख
अनदेखा करता रहा है प्रेमी
जो नहीं समझ पाया निस्वार्थ प्रेम को
जिसकी आंखें देखती है बस चकाचौंध
और वो दोनों हैं 
अर्धमर्णावस्ता में..!!

©Harshita Mohan Sahay (नैना) Read full poetry in my book
"tumhare Prem me jaana"
मेरा मन है कि मैं 
सुना पाऊं
कोई कहानी
चीख चीख कर
जहां एक रोते प्रेमी को छोड़ कर
जा चुकी है प्रेमिका
जो नहीं कर पाई सम्मान प्रेम का
जिसे नहीं हैं खेद खो देने का प्रेम को
या फिर
प्रेमिका के आंसू देख
अनदेखा करता रहा है प्रेमी
जो नहीं समझ पाया निस्वार्थ प्रेम को
जिसकी आंखें देखती है बस चकाचौंध
और वो दोनों हैं 
अर्धमर्णावस्ता में..!!

©Harshita Mohan Sahay (नैना) Read full poetry in my book
"tumhare Prem me jaana"