Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरा चुप - चुप सा रहना बिना बोले सब कुछ केह जाना म

तेरा चुप - चुप सा रहना
बिना बोले सब कुछ केह जाना
मैं सोचती रहूं और
मेरे इशारों को तेरा समझ जाना
उफ्फ ये तेरा गुस्सा करना,,,,

बात मत करना
मैं भी नहीं करूंगा
ये गुस्से में बोल जाना
छोटी छोटी बातों पर यूं
हम दोनों का झगड़ा होना
उफ्फ ये तेरा गुस्सा करना,,,,,,

कुछ तो है हम दोनों के बीच
उन एहसासों से अंजान रहना
तेरा चुपके से मेरे ख़्वाबों में आना
जाने क्यूं बेहद अच्छा लगता है
तेरा मुझसे बातें करना
बेहद ख़ूबसूरत होता है
उफ्फ ये तेरा गुस्सा करना,,,,,


                      ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
  
               तेरा ज़िक्र करना
तुझे बेवजह याद करना
            अच्छा लगता है
  तुझे बेइंतेहा प्यार करना,,,,,,,,,,,,,
तेरा चुप - चुप सा रहना
बिना बोले सब कुछ केह जाना
मैं सोचती रहूं और
मेरे इशारों को तेरा समझ जाना
उफ्फ ये तेरा गुस्सा करना,,,,

बात मत करना
मैं भी नहीं करूंगा
ये गुस्से में बोल जाना
छोटी छोटी बातों पर यूं
हम दोनों का झगड़ा होना
उफ्फ ये तेरा गुस्सा करना,,,,,,

कुछ तो है हम दोनों के बीच
उन एहसासों से अंजान रहना
तेरा चुपके से मेरे ख़्वाबों में आना
जाने क्यूं बेहद अच्छा लगता है
तेरा मुझसे बातें करना
बेहद ख़ूबसूरत होता है
उफ्फ ये तेरा गुस्सा करना,,,,,


                      ❤️❤️❤️❤️❤️❤️❤️
  
               तेरा ज़िक्र करना
तुझे बेवजह याद करना
            अच्छा लगता है
  तुझे बेइंतेहा प्यार करना,,,,,,,,,,,,,