Nojoto: Largest Storytelling Platform

सारी दुनिया के रिवाजों से बगावत क़ी थी तुमको याद

सारी दुनिया के रिवाजों से बगावत क़ी थी 
तुमको याद है जब मैने मोहब्बत क़ी थी 
उसे राजदान समझ कर बताया था हाले दिल 
फिर उस शक्स ने मुझ से अदावत क़ी थी 
जब तेरी यादों ने आंखों को भिगोया था 
मैने एक नाम क़ी  तस्बीह पे तिलावत क़ी थी 
उसको हंसते छोड़ के हंसते हुये घर आकर 
इतना रोये थे क़ी आंखों ने शिकायत क़ी थी 
मेरे उजड़ने क़ा सबब जब किसी ने पूछा 
मैने बस इतना बताया क़ी मोहब्बत क़ी थी

©shayar Rashid Ali #Save#urdu#poetry#gazal#nojoto#S. Heena Shahab Naim Quraishi  #divya# Priyanka Mishra #ujma#Maqsood#mahi
सारी दुनिया के रिवाजों से बगावत क़ी थी 
तुमको याद है जब मैने मोहब्बत क़ी थी 
उसे राजदान समझ कर बताया था हाले दिल 
फिर उस शक्स ने मुझ से अदावत क़ी थी 
जब तेरी यादों ने आंखों को भिगोया था 
मैने एक नाम क़ी  तस्बीह पे तिलावत क़ी थी 
उसको हंसते छोड़ के हंसते हुये घर आकर 
इतना रोये थे क़ी आंखों ने शिकायत क़ी थी 
मेरे उजड़ने क़ा सबब जब किसी ने पूछा 
मैने बस इतना बताया क़ी मोहब्बत क़ी थी

©shayar Rashid Ali #Save#urdu#poetry#gazal#nojoto#S. Heena Shahab Naim Quraishi  #divya# Priyanka Mishra #ujma#Maqsood#mahi