Nojoto: Largest Storytelling Platform

दोगलापन वो कहते है वो डरते है , दहशत में जीते है

दोगलापन

वो कहते है वो डरते है , दहशत में जीते है
वो कहते है आंसुओ को वो चुप्पी से पीते है
ना कोई अधिकार है उनको,  ना सुनवाई है उनकी
वो कहते है आजाद भारत में हम कैदी से जीते है

वो कहते है की राम नाम लेकर कत्लेआम होता है
वो कहते है की उनको सताना हमारा काम होता है
ना मोहब्बत है उनसे किसी को,  ना लगाव है कोई
वो कहते है भारत में उनका जीना हराम होता है

तो कोई पूछता क्यू नही उनसे की क्यू यहा जीते हो ?
क्यू अपने आंसुओ को चुप्पी से पीते हो ?
क्यू नही खुद किसी अच्छे मुल्क चले जाते ?
क्यू यहां भारत में कैदी से जीते हो ?

नफरते इतनी ही है तो 
CAA में हम कौम के अधिकार क्यों मांगते हो ?
क्यों हम कौम अफगानी मुजाहिरो के लिए भारत में स्थान मांगते हो?
जब तुम्हे ही यहां जीने नही जाता तो मुजाहिरो का क्या होगा ?
फिर क्यों अपने जैसा अंजाम किसी मुजाहिर के लिए मांगते हो?

©Tarasha #doglapan #अफगानिस्तान 

#MereKhayaal
दोगलापन

वो कहते है वो डरते है , दहशत में जीते है
वो कहते है आंसुओ को वो चुप्पी से पीते है
ना कोई अधिकार है उनको,  ना सुनवाई है उनकी
वो कहते है आजाद भारत में हम कैदी से जीते है

वो कहते है की राम नाम लेकर कत्लेआम होता है
वो कहते है की उनको सताना हमारा काम होता है
ना मोहब्बत है उनसे किसी को,  ना लगाव है कोई
वो कहते है भारत में उनका जीना हराम होता है

तो कोई पूछता क्यू नही उनसे की क्यू यहा जीते हो ?
क्यू अपने आंसुओ को चुप्पी से पीते हो ?
क्यू नही खुद किसी अच्छे मुल्क चले जाते ?
क्यू यहां भारत में कैदी से जीते हो ?

नफरते इतनी ही है तो 
CAA में हम कौम के अधिकार क्यों मांगते हो ?
क्यों हम कौम अफगानी मुजाहिरो के लिए भारत में स्थान मांगते हो?
जब तुम्हे ही यहां जीने नही जाता तो मुजाहिरो का क्या होगा ?
फिर क्यों अपने जैसा अंजाम किसी मुजाहिर के लिए मांगते हो?

©Tarasha #doglapan #अफगानिस्तान 

#MereKhayaal