Nojoto: Largest Storytelling Platform

White गुस्सा और शांति इसांन के जीवन में ईस धरातल स

White गुस्सा और शांति
इसांन के जीवन में ईस धरातल से कम नहीं जैसे रेगिस्तान कही ऊचा तो कही खाल होता है ठीक उसी तरह इसांन के जीवन मे होता है जब खुश रहता है तो एक दिन एक महीना एक साल बीत जाये उसे भी नहीं पता चलता है पता तो तब चलता है जब उसे एक दिन या दो दिन उसका तबियत खराब हो जाये तो फिर  उसे गुस्सा आता है और गुस्सा मे लोग अपने आप को ही मारते है इसांन को गुस्सा आये तो किसी शांत जगह पर जाकर कुछ पल बिताये गुस्सा शांत हो जायेगा जिवन  के दो पहलू दुःख और सुख ईसे कौई नहीं टाल सकता

©RAMLALIT NIRALA
  कौई भी काम शांती से करे अवस्य पुरा होगा

कौई भी काम शांती से करे अवस्य पुरा होगा #विचार

81 Views