Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम मैं और हमारी वो गलियाँ उसमें चलती वो ठंडी हवा

तुम मैं और हमारी वो गलियाँ 
उसमें चलती वो ठंडी हवायें 
हमारा हाथ एक दूसरे के हाथों में 
और सुहानी मौसम में घुलती 
वो बेसुरी आवाज़ में हमारे गीत 
फिर हमें दिखती है वो पीली गुलाब 
जो दोनों को बेहद पसंद है 
उसे तोड़ने को तेरा दौड़ना 
फिर उस गढ्ढे में तेरा वो गिरना
 और तुझे उठाने से पहले 
मेरा शुकून भर के हँसना 
बहुत याद आती है मेरी जान। 
miss you bestie 😅😆 #Love #you #jaan #miss #you  #love #bestie #miss #you #bff
तुम मैं और हमारी वो गलियाँ 
उसमें चलती वो ठंडी हवायें 
हमारा हाथ एक दूसरे के हाथों में 
और सुहानी मौसम में घुलती 
वो बेसुरी आवाज़ में हमारे गीत 
फिर हमें दिखती है वो पीली गुलाब 
जो दोनों को बेहद पसंद है 
उसे तोड़ने को तेरा दौड़ना 
फिर उस गढ्ढे में तेरा वो गिरना
 और तुझे उठाने से पहले 
मेरा शुकून भर के हँसना 
बहुत याद आती है मेरी जान। 
miss you bestie 😅😆 #Love #you #jaan #miss #you  #love #bestie #miss #you #bff
sonijha1405

Soni jha

New Creator