ये सवाल जता गया की हम बड़े हो गए। अब ना जाने कहां मुलाकात होगी! होगी भी या नहीं कोई नहीं जानता। अब हम भी दूसरों की तरह एक दूसरे से ३ महीने में एक बार फोन पर बात कर लेंगे। एक दूसरे को जन्मदिन पर शुभकमनाएं दे देंगे। हम भी दूसरों की तरह महज एक कॉल बन कर रह जाएंगे। आज अगर सबसे ज़रूरी कोई बात है तो आपस में मिलना है। चाहे वो दोस्त हों या पड़ोसी या कोई और लोग। दिलों में दूरियों के बढ़ने का एक ही कारण है और वो है कम मिलना या नहीं मिलना। #आजमिलें #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine #rishwrites Collaborating with YourQuote Didi