तुम्हारा जाना मुझे भीतर से फिर से एक कोरा कागज़ बना दिया है। उस पर कलम चलाने की इच्छा नहीं होती। मैं उसे कोरा ही छोड़ देना चाहता हूं। आज पूर्णिमा की रात है। मैंने अक्सर चांद को निहारते हुए तुम्हे याद किया है। अब सबकुछ बदल चुका है। आसमान की ओर देखने की इच्छा नहीं होती। स्याह रात ही अब मुझे सुकून देती है। मैं ईश्वर से आज प्रार्थना करूँगा की तुम वापस कभी लौट कर कभी मत आना...!!! ©motivational Gyan.2 struggle motivational quotes in hindi motivational thoughts on life motivational story in hindi motivational quotes in hindi motivational thoughts in english