नींदे खोजती है रास्ता मुझ तक पहुँचने के लिए फिर भटकती है उलझ जाती है किसी की यादों में झटक कर कोशिशें करती है बाहर आने की मगर बहुत कुछ तोड़ देती है मेरे अन्दर एक ख़याल #गढ़वालीगर्ल #अनाम #अनाम_ख़्याल #रात्रिख्याल #नींद_तुम्हारी_यादों_के_साथ #नींद_नही_आती #yqddidi #नींद_की_आस_में Best YQ Hindi Quotes