Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीवन जब रास ना आऐ चारो तरफ मातम छाऐ शवों पर बिलखते

जीवन जब रास ना आऐ चारो तरफ मातम छाऐ
शवों पर बिलखते लोग शमशान मे नज़र आऐ
सूखा पेड़ बरसात के लिए ना रोए वो तो इस बात
पर चिन्ता होए कि मुझे काट कर इंसान यहाँ घर
 बनाए,ख़ेती की ज़मीन पर फैक्ट्री, बिल्डिंग्स,मॉल
बनाए, निर्दोष जानवर, पक्षी, मछली को खाए खूब
मौज उड़ाए, नशा करे, शराब और शबाब मे खो जाऐ
इतना ही नहीं नन्ही कलियों को मसल डाले उनका
जीवन बर्बाद करे, इस पावन धरती पर अपने पाप
का घड़ा भरे, अपने नाश को न्यौता दे, बस अब बहुत
हों गया, सब्र का बांध टूट गया, अब इंसाफ होगा
पापियों का जुल्म कभी माफ़ नहीं होगा जैसे गेहूं के
साथ घुन भी पिस जाता हैं वैसे ही निर्दोषों का भी
बलिदान होगा, बचा ले अपने आप को मानव अब
प्रकर्ति का इंसाफ होगा, जैसे तूने सब को मारा काटा हैं
तुझे भी हटाने का plan होगा, अभी भी अपनी ग़लती मान ले, सुधर जा नहीं तो अभी तो शुरुवात हैं, जाने आगे क्या क्या होगा!
warning to the human of this planet earth

©POOJA UDESHI प्रकर्ति का इंसाफ #Nature 

#Rose
जीवन जब रास ना आऐ चारो तरफ मातम छाऐ
शवों पर बिलखते लोग शमशान मे नज़र आऐ
सूखा पेड़ बरसात के लिए ना रोए वो तो इस बात
पर चिन्ता होए कि मुझे काट कर इंसान यहाँ घर
 बनाए,ख़ेती की ज़मीन पर फैक्ट्री, बिल्डिंग्स,मॉल
बनाए, निर्दोष जानवर, पक्षी, मछली को खाए खूब
मौज उड़ाए, नशा करे, शराब और शबाब मे खो जाऐ
इतना ही नहीं नन्ही कलियों को मसल डाले उनका
जीवन बर्बाद करे, इस पावन धरती पर अपने पाप
का घड़ा भरे, अपने नाश को न्यौता दे, बस अब बहुत
हों गया, सब्र का बांध टूट गया, अब इंसाफ होगा
पापियों का जुल्म कभी माफ़ नहीं होगा जैसे गेहूं के
साथ घुन भी पिस जाता हैं वैसे ही निर्दोषों का भी
बलिदान होगा, बचा ले अपने आप को मानव अब
प्रकर्ति का इंसाफ होगा, जैसे तूने सब को मारा काटा हैं
तुझे भी हटाने का plan होगा, अभी भी अपनी ग़लती मान ले, सुधर जा नहीं तो अभी तो शुरुवात हैं, जाने आगे क्या क्या होगा!
warning to the human of this planet earth

©POOJA UDESHI प्रकर्ति का इंसाफ #Nature 

#Rose
poojaudeshi7705

Pooja Udeshi

Gold Star
Super Creator

प्रकर्ति का इंसाफ #Nature #Rose