Nojoto: Largest Storytelling Platform

भारत माँ के वाम वक्ष पर देशभक्ति के मुख्य अक्ष पर

भारत माँ के वाम वक्ष पर देशभक्ति के मुख्य अक्ष पर
मध्यप्रदेश का सूरज रीवा है तिथियो सा प्रथम परिवा है
यह बघेलखंड की धरती मोहन श्वेत शेर की धरती
भाषा यहां की हिंदी भारती बोली मीठी बघेलखंडी
बीहर बिछिया से सिंचित माटी तिल दलहन से पोषित धरती
जैसे प्रभु ने अपना ही घर माना हो
आये आगंतुक का स्वागत करते कहते सब आबा हो
फिर भी कोई भाषावाद नही क्षेत्रवाद का राग नहीं
ऐसी पवन परंपरा  किसी शहर के पास नही #MeraShehar  Gauri Gupta Sachin Joshi
भारत माँ के वाम वक्ष पर देशभक्ति के मुख्य अक्ष पर
मध्यप्रदेश का सूरज रीवा है तिथियो सा प्रथम परिवा है
यह बघेलखंड की धरती मोहन श्वेत शेर की धरती
भाषा यहां की हिंदी भारती बोली मीठी बघेलखंडी
बीहर बिछिया से सिंचित माटी तिल दलहन से पोषित धरती
जैसे प्रभु ने अपना ही घर माना हो
आये आगंतुक का स्वागत करते कहते सब आबा हो
फिर भी कोई भाषावाद नही क्षेत्रवाद का राग नहीं
ऐसी पवन परंपरा  किसी शहर के पास नही #MeraShehar  Gauri Gupta Sachin Joshi