Nojoto: Largest Storytelling Platform

चुस्की चाय की—☕ पहले गर्म चाय की चुस्की ली फिर बा

चुस्की चाय की—☕

पहले गर्म चाय की चुस्की ली
फिर बात कुछ यूं हुई ,
 
अगर जीवन बने चाय के नुस्के से,
फिर सोच कुछ यूं चली,

कोटि जीवन हैं एक दूध का प्याला 
संघर्ष हैं चायपति सी,
दोनो मिले तो परिश्रम का रंग हो ,
जैसे चाय की महक 
 जिसमे केसर सा रंग हों,
प्रेम दे उसमे अपनी मिठास
आए जीवन में केवल उल्लास,

मेहनत ऐसी चाय में उबाल जैसी
फिर बने सफल जीवन
और ले चाय की चुस्की।।

©sonimani
  चाय की चुस्की☕
written something after so long .
#chai 
#chaikichuski 
#merikalamse
swallowepticome8564

sonimani

New Creator

चाय की चुस्की☕ written something after so long . #chai #chaikichuski #merikalamse

142 Views