Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ढहते गये अवसरवादिता के पुल जड़ो में नफरतो का

White ढहते गये अवसरवादिता के पुल
जड़ो में नफरतो का बीज डाला है
झूठ बेईमानी की इबादत लिखकर
चिन्ह दूसरो के धर्म को मिटाना है
मानवता का पक्ष राष्ट्रधर्म है
ईमानदारी के मतदान से कियो घबराना है
भटकाकर मुद्दों से जलील हरकते करना
किया छवि में दाग नही लगाता है
बिधायक सांसद भेड़ो जैसे बना दिये
कद विकास का गायब है
चापलूसी और अंधभक्त की फौज खड़ी कर
झूठे गुणगान और विज्ञापन से
उभरता असन्तोष हर कही है
                                          प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव"
  #election_2024 कद विकास का गायब है
#nojotohindi

#election_2024 कद विकास का गायब है #nojotohindi #कविता

180 Views