Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिसे चाहा वो आज मुझसे खोया , इश्क़-ए-तन्हाई में मैं

जिसे चाहा वो आज मुझसे खोया ,
इश्क़-ए-तन्हाई में मैं बेहद रोया...$$!! यूँ वादे तोड़ना ही था शायद तेरा वादा निभाना
कोई और मंज़िल था तेरा कहीं और था ठिकाना

तोहफ़े देने की फितरत भी तेरी कमाल की है
न कोई खबर पहले से न बताना न जताना 

यूँ तुझसे बिछड़ना भी अब आसान नहीं है
कौन चाहता है आखिर अपना ही घर छोड़ के जाना 🖤
जिसे चाहा वो आज मुझसे खोया ,
इश्क़-ए-तन्हाई में मैं बेहद रोया...$$!! यूँ वादे तोड़ना ही था शायद तेरा वादा निभाना
कोई और मंज़िल था तेरा कहीं और था ठिकाना

तोहफ़े देने की फितरत भी तेरी कमाल की है
न कोई खबर पहले से न बताना न जताना 

यूँ तुझसे बिछड़ना भी अब आसान नहीं है
कौन चाहता है आखिर अपना ही घर छोड़ के जाना 🖤