घनाक्षरी ******** पढ़े लिखे नाम करें , देश मेरा आगे बढ़ें, नौजवानों ने मन में बात यही ठानी है। स्वदेशी ही अपनाये देश समृद्ध बनाये, आज के युवा वर्ग ने, बात यह मानी हैं। संकट जो आये कोई, सहाय ना हो कोई, स्वदेशी ही काम आये, बात यह जानी है। हम ना कभी हारेगे, हम तो बाजी मारेगें, ताकत ये स्वदेश की, जग को दिखनी है। चलो उमा आगे बढ़ो, संकल्प ये पूरा करो, हर युवा वर्ग को ये, बात समझानी है। ©Uma Vaishnav #deshprem #Deshprem🇮🇳