पश्चिमी भारत के कोने में मखमली रेत के टीलों से रेगिस्तान से स्वर्ग है बनाया जिसको है मरुभूमि सब कहते उसको पर्यटकों ने जिसे सराहा है नागरिकों ने उसे सवारा है प्रकृति ने बनाया है सोने सा जिसको है स्वर्ण नगरी सब कहते उसको जहां कृष्ण ने दिया अमर जल है जो यदुवंशियों की धरातल है राणाजैसल ने सींचा है लहू से जिसको है जैसलमेर सब कहते उसको #MeraShehar #Jaisalmer #Rajasthan #INDIA #love #WOD #CTL #aashishvyas #hindi #hindikavita #kavita #shayari #kahani #pyar #nojotohindi #nojotowriter #hindiwriter #poet #hindipoet #kavi #hindikavi #vichar #city #village Azad LaBz😍❤