Nojoto: Largest Storytelling Platform

पिता आत्मा एक हैं, इसके किरदार अनेक हैं, मेरा पिता

पिता आत्मा एक हैं,
इसके किरदार अनेक हैं,
मेरा पिता से रिश्ता नेक हैं,
पिता तो एक कारीगर  हैं,
जो अपनी मेहनत और कर्मठता से अपने बच्चों का निर्माण करता हैं,
पिता एक मित्र है,
जो अपने स्नेहपाश मे लेकर उनसे एक पवित्र रिश्ता बांधता हैं,
पिता एक शिक्षक हैं,
जो कि प्रथम अक्षर का ज्ञान दे समाज मे आगे बढ़ने का साहस और हौसला देता हैं,
पिता एक मार्गदर्शक हैं,
जो कि अपने अनुभवों की अनुभूति के माध्यम से हमारा पथप्रदर्शन करता हैं,
पिता एक चित्रकार हैं,
जो अपने प्यार और खुशियों से हमारी खुशियों में रंग भरता हैं,
पिता वो वीर जवान हैं,
जो अपने आप को कष्ट में डाल कर हमारी रक्षा करता हैं
हर किरदार को वो अपनी कौशलता से सर्वगुण सम्पन्न करता हैं,
मेरी हर खुशियों की चाबी वहीं भरता हैं,
आज पितृदिवस दिवस के उपलक्ष्य पर एक संकल्प करें,
कभी दुखी न माता पिता को करे,
ईश्वर से विनम्र विनती हैं,
उनके संसार को खुशियों से भरे,
आज सभी पिता के सम्मान और समर्पण में सब मिलकर कोटि कोटि नमन करे🙏🙏🙏
 #happyfathersday #papa  
#keywordsofvidi #collabwithme #ervaisnavi_dixit #merepapa 
प्रशंसापत्र प्रमाण पत्र के लिए प्रतियोगिता के संबंध में कुछ नए नियम-

1) आप प्रतिदिन दिए गए विषय पर कोलाब कर सकते हैं, कोलाब प्रतियोगिता में कोलाब के बाद टिप्पणी में किया जाना अनिवार्य है।

2) आप कोलाब करने के लिए अपने 4-5 दोस्तों को आमंत्रित करे।
पिता आत्मा एक हैं,
इसके किरदार अनेक हैं,
मेरा पिता से रिश्ता नेक हैं,
पिता तो एक कारीगर  हैं,
जो अपनी मेहनत और कर्मठता से अपने बच्चों का निर्माण करता हैं,
पिता एक मित्र है,
जो अपने स्नेहपाश मे लेकर उनसे एक पवित्र रिश्ता बांधता हैं,
पिता एक शिक्षक हैं,
जो कि प्रथम अक्षर का ज्ञान दे समाज मे आगे बढ़ने का साहस और हौसला देता हैं,
पिता एक मार्गदर्शक हैं,
जो कि अपने अनुभवों की अनुभूति के माध्यम से हमारा पथप्रदर्शन करता हैं,
पिता एक चित्रकार हैं,
जो अपने प्यार और खुशियों से हमारी खुशियों में रंग भरता हैं,
पिता वो वीर जवान हैं,
जो अपने आप को कष्ट में डाल कर हमारी रक्षा करता हैं
हर किरदार को वो अपनी कौशलता से सर्वगुण सम्पन्न करता हैं,
मेरी हर खुशियों की चाबी वहीं भरता हैं,
आज पितृदिवस दिवस के उपलक्ष्य पर एक संकल्प करें,
कभी दुखी न माता पिता को करे,
ईश्वर से विनम्र विनती हैं,
उनके संसार को खुशियों से भरे,
आज सभी पिता के सम्मान और समर्पण में सब मिलकर कोटि कोटि नमन करे🙏🙏🙏
 #happyfathersday #papa  
#keywordsofvidi #collabwithme #ervaisnavi_dixit #merepapa 
प्रशंसापत्र प्रमाण पत्र के लिए प्रतियोगिता के संबंध में कुछ नए नियम-

1) आप प्रतिदिन दिए गए विषय पर कोलाब कर सकते हैं, कोलाब प्रतियोगिता में कोलाब के बाद टिप्पणी में किया जाना अनिवार्य है।

2) आप कोलाब करने के लिए अपने 4-5 दोस्तों को आमंत्रित करे।