Nojoto: Largest Storytelling Platform

वही मैं, वही तुम और वही सवाल होगा, दिसंबर जाने को

वही मैं, वही तुम और वही सवाल होगा,
दिसंबर जाने को है और फिर से नया साल होगा,

नए साल के साथ मेरी उम्मीद,
तुम्हें पाने की फिर बढ़ जाएगी,
हकीकत ये भी है,
बेरुखी तुम्हारी कुछ और बढ़ जाएगी,
उमर के इस पड़ाव में,
मैं शायद तन्हा रहु,
तुम्हारे साथ खुशियों का उबाल होगा,
दिसंबर जाने को है और फिर से नया साल होगा,

पहले घर की मजबूरियाँ,
अब नया पसंदीदा शख़्स,
सामने तुम्हारे उसके वादों का जाल होगा,
टूटे वादों का शिकवा न हो शायद,
पर बिखरे रिश्तों का एक दिन तुम्हें मलाल होगा,
दिसंबर जाने को है और फिर से नया साल होगा,

©Dj
  #Dj_december
dj8047287633198

Dj

New Creator