Nojoto: Largest Storytelling Platform

अभी तो कदम बढ़ाना शुरु किया है फिर से सपनो को जगान

अभी तो कदम बढ़ाना शुरु किया है
फिर से सपनो को जगाना शुरु किया है
हौसले को इकट्ठा कर पैर जमाना शुरु किया है
सब कुछ भुला खुद से दिल लगाना शुरु किया है
बिता हुआ जमाना भुलाना शुरु किया है
ख्वाबों को आँखों मे बसाना शुरु किया है
अपने बारे मे खुद को बतलाना शुरु किया है
खुद से निगाहे मिलाना शुरु किया है 
कलम को थाम सफर पर निकल जाना शुरु किया है
इक नया जमाना बसाना शुरु किया है
खुद से ही खुद का रिश्ता निभाना शुरु किया है
शुरु किया है वो सब कुछ जो हर पल जिया है
#अंजान को #अंजान बनाना शुरु किया है...........

#निखिल_कुमार_अंजान......

 #निखिल_कुमार_अंजान......
#मेरी_डा़यरी....
#nojoto 
#nojoto_family
अभी तो कदम बढ़ाना शुरु किया है
फिर से सपनो को जगाना शुरु किया है
हौसले को इकट्ठा कर पैर जमाना शुरु किया है
सब कुछ भुला खुद से दिल लगाना शुरु किया है
बिता हुआ जमाना भुलाना शुरु किया है
ख्वाबों को आँखों मे बसाना शुरु किया है
अपने बारे मे खुद को बतलाना शुरु किया है
खुद से निगाहे मिलाना शुरु किया है 
कलम को थाम सफर पर निकल जाना शुरु किया है
इक नया जमाना बसाना शुरु किया है
खुद से ही खुद का रिश्ता निभाना शुरु किया है
शुरु किया है वो सब कुछ जो हर पल जिया है
#अंजान को #अंजान बनाना शुरु किया है...........

#निखिल_कुमार_अंजान......

 #निखिल_कुमार_अंजान......
#मेरी_डा़यरी....
#nojoto 
#nojoto_family