Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये समाज तो आज शिक्षित है पर फिर भी नारी शिक्षा पाप

ये समाज तो आज शिक्षित है
पर फिर भी नारी शिक्षा पाप हैं
साल बीत गए लेकिन समाज के लिए
आज भी नारी एक अभिशाप है
मर्दों की नहीं पर 
नारी के कपड़ो का आज भी नाप है 
इक्कीसवीं सदी में भी 
नारी अभिशाप है।

वक्त बदल गई पर 
बच्चों का सम्मान आज भी बाप है
पर इन सोचों की जिम्मेदार 
सिर्फ़ समाज है 
पर इन बातों को सुनके अगर समझे नहीं 
तो अगले पीढ़ियों के इस सोच का जिम्मेदार
सिर्फ़ और सिर्फ़ आप हैं 
साल बीत गए वक्त बदल गए
पर आज भी नारी एक अभिशाप हैं  I

©Kabyashree_bh
  #society #womeneducation #samaj #KabyashreeBharadwaj #BarristerBabu #womenempowerment #socialissues #illpractices