Nojoto: Largest Storytelling Platform

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset माना कि मैं

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset माना कि मैं नारी हूं पर
खुश रहने का मुझे भी हक़ है

परिवार के शेड्यूल से 
हमेशा सोती और जागती हूं
तो कभी अपने हिसाब से जीती 
सोने और जागने का मुझे भी हक है

सुबह से शाम सबकी सेवा व बच्चों के खुशियों का ख्याल 
उनके सभी उन जरूरतों को पूरा करती हूं
तो कभी कभी अपनी जरूरतों को भी 
पूरा करने का मुझे भी हक है

उन सबकी छोटी छोटी खुशियों का भी ख्याल रखती
ना किसी को मैं दुःख पहुंचाती
तो कभी अपनी खुशियों का भी
उनका ख्याल रखने का मुझे भी हक है

लोग मेरे बारे मे क्या कहेंगे , क्या सोचेंगे
अपनी जिंदगी को मैंने इसी डर में गुजार दी
तो कभी अपनी जिंदगी को 
अपनो के लिए जीने का मुझे भी हक है

©बेजुबान शायर shivkumar #मुझेभीजीनेकाहकहै #हक #बेजुबानशायर #कविता #कविता95 #nojoto #बेजुबानशायर143 

 priya  puja udeshi  Anupriya  –Varsha Shukla  Uday 

 Sabanoor  Extraterrestrial life
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset माना कि मैं नारी हूं पर
खुश रहने का मुझे भी हक़ है

परिवार के शेड्यूल से 
हमेशा सोती और जागती हूं
तो कभी अपने हिसाब से जीती 
सोने और जागने का मुझे भी हक है

सुबह से शाम सबकी सेवा व बच्चों के खुशियों का ख्याल 
उनके सभी उन जरूरतों को पूरा करती हूं
तो कभी कभी अपनी जरूरतों को भी 
पूरा करने का मुझे भी हक है

उन सबकी छोटी छोटी खुशियों का भी ख्याल रखती
ना किसी को मैं दुःख पहुंचाती
तो कभी अपनी खुशियों का भी
उनका ख्याल रखने का मुझे भी हक है

लोग मेरे बारे मे क्या कहेंगे , क्या सोचेंगे
अपनी जिंदगी को मैंने इसी डर में गुजार दी
तो कभी अपनी जिंदगी को 
अपनो के लिए जीने का मुझे भी हक है

©बेजुबान शायर shivkumar #मुझेभीजीनेकाहकहै #हक #बेजुबानशायर #कविता #कविता95 #nojoto #बेजुबानशायर143 

 priya  puja udeshi  Anupriya  –Varsha Shukla  Uday 

 Sabanoor  Extraterrestrial life