पूछे गर कोई मोहोब्बत कैसी होती है? मैं चुपके से तेरी तस्वीर देख लेती हूं। वैसे तो खुश रहने के और भी बहाने है,पर मैं तुमसे जुड़ी हूँ , इस डोर से ही चहक लेती हूं। यूं तो अच्छी लगती है बातें तेरे बारे में, पर सखियों को, चुप हो जाओ!! कहकर फिर ख़ुद ही मुस्कुरा लेती हूं।। बाद तुम्हारे कितना कुछ है दुनियां में, लेकिन तुम सुकून सा हो ज़िन्दगी का मेरे, मैं तुम्हें ख्वाबों में ही पा कर ख़ुश हो लेती हूँ।। बस एक गम है इन निगाहों का, क्यों दूर हो इतना..!! इस गम में मैं, तेरे ही नज़्म से दिल को बहला कर ख़ुश हो लेती हूं।। ख़ुश रहना भी एक अदाकारी है जानां.. और मैं ये किरदार निभाकर ख़ुश हो लेती हूं। ©Puja Kumari✍️ #तुम ख्वाव मेरा #एकतरफ़ा #Nojoto