Nojoto: Largest Storytelling Platform

✒️📇जीवन की पाठशाला 📖🖋️ जीवन चक्र ने मुझे सिखाय

✒️📇जीवन की पाठशाला 📖🖋️

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की उस पौधे के लिए कितना मुश्किल है रोज मर मर कर जीना जिस पौधे को माली छाँव भी देता है -खाद -दवाई भी देता है ,आंधी तूफ़ान से बचाता भी है लेकिन साथ ही उस पौधे और उसकी प्रजाति के बाकी पौधों को वही माली बचपन से ही धीमा जहर भी दे रहा है -बो रहा है और वो जहर इस कदर उस पौधे के साथ वाले पौधों में पनप चुका है की वो अब सारा दोष इस पौधे को देते हैं की तेरी वजह से हमें बहुत कुछ सहना पड़ रहा है ...

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जो व्यक्ति गलत होते हुए भी आपको ही गलत साबित करेगा वो उतना ही शोर ज्यादा करेगा अपनी कमियों को छुपाने और गलत को दबाने के लिए ...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जो भी चीज /व्यक्ति /धन आसानी से मिल जाये वो ज्यादा समय तक टिक कर नहीं रह पाती और जिस धन /व्यक्ति /चीज को हमने काफी संघर्ष के बाद पाया हो वो लम्बे समय तक टिक पाती है ...,

आखिर में एक ही बात समझ आई की ईश्वर की कृति नारी भी बहुत ही अलग है -घर में बेटी बन कर भी पराई और ससुराल में बहु बन कर भी पराई ...!

बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा 🙏सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरुरी ...!🌹सुप्रभात🙏 
 🔯🔱 विकास शर्मा "शिवाया"🔱    
                     🌈🚩🔯                
        ⚛️🔯☸️🪔🔱

©Vikas Sharma Shivaaya' पराई और पराई

#FathersDay
✒️📇जीवन की पाठशाला 📖🖋️

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की उस पौधे के लिए कितना मुश्किल है रोज मर मर कर जीना जिस पौधे को माली छाँव भी देता है -खाद -दवाई भी देता है ,आंधी तूफ़ान से बचाता भी है लेकिन साथ ही उस पौधे और उसकी प्रजाति के बाकी पौधों को वही माली बचपन से ही धीमा जहर भी दे रहा है -बो रहा है और वो जहर इस कदर उस पौधे के साथ वाले पौधों में पनप चुका है की वो अब सारा दोष इस पौधे को देते हैं की तेरी वजह से हमें बहुत कुछ सहना पड़ रहा है ...

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जो व्यक्ति गलत होते हुए भी आपको ही गलत साबित करेगा वो उतना ही शोर ज्यादा करेगा अपनी कमियों को छुपाने और गलत को दबाने के लिए ...,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जो भी चीज /व्यक्ति /धन आसानी से मिल जाये वो ज्यादा समय तक टिक कर नहीं रह पाती और जिस धन /व्यक्ति /चीज को हमने काफी संघर्ष के बाद पाया हो वो लम्बे समय तक टिक पाती है ...,

आखिर में एक ही बात समझ आई की ईश्वर की कृति नारी भी बहुत ही अलग है -घर में बेटी बन कर भी पराई और ससुराल में बहु बन कर भी पराई ...!

बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा 🙏सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरुरी ...!🌹सुप्रभात🙏 
 🔯🔱 विकास शर्मा "शिवाया"🔱    
                     🌈🚩🔯                
        ⚛️🔯☸️🪔🔱

©Vikas Sharma Shivaaya' पराई और पराई

#FathersDay