Nojoto: Largest Storytelling Platform

चांद की चांदनी से चाहा है तुमको । सूरज की किरणों स

चांद की चांदनी से चाहा है तुमको ।
सूरज की किरणों से मांगा है तुमको ।
सुबह की पहली किरणों से तराशा है तुमको ।
शाम को हवाओ में महसूस किया है तुमको।
दिन और रात में मांगा है तुमको।

चाहत की चाहतो से पाया हैं तुमको। 
प्यार की अहसासो से पाया है तुमको।
जिंदगी की सफर में चाहा है तुमको।
सांस से सांस तक चाहत तुम्हारी ।
और क्या हम  कहे तुमको ।
 सब जान कहते  है तुमको ।
हम जिंदगी कहते हैं तुमको।

©K....Babli
  जिंदगी का सफर कुछ कम कुछ जादा।।।

जिंदगी का सफर कुछ कम कुछ जादा।।। #ज़िन्दगी

247 Views