Nojoto: Largest Storytelling Platform

दोस्तों के संग कोई ट्रिप वो मस्तियां अठखेलियां

दोस्तों के संग कोई ट्रिप    
वो मस्तियां अठखेलियां संग प्यारी सहेलियां
वो रास्ते वो गलियां अनसुलझी सी पहेलियां

वो दिसंबर की सर्द हवाओं के मज़े
दूसरे दिन नदियों में नहाने के भुगते सजे

वो गाने कुछ नए कुछ पुराने हर कोई लगा गुनगुनाने
बेपरवाही में मस्त मगन हो सारे दर्द को लगे भुलाने

वो दोस्तों से होती गहरी दोस्तियां वो खाना पीना और मस्तियां
हर जगह जाकर पोज दे कर लेना सेल्फियां

वो बकबक और ठहाके वो सबको जबरदस्ती नचाते
लड़कियों की बस थी इसलिए बिंदास धमाल मचाते। #friends # day 13# December
दोस्तों के संग कोई ट्रिप    
वो मस्तियां अठखेलियां संग प्यारी सहेलियां
वो रास्ते वो गलियां अनसुलझी सी पहेलियां

वो दिसंबर की सर्द हवाओं के मज़े
दूसरे दिन नदियों में नहाने के भुगते सजे

वो गाने कुछ नए कुछ पुराने हर कोई लगा गुनगुनाने
बेपरवाही में मस्त मगन हो सारे दर्द को लगे भुलाने

वो दोस्तों से होती गहरी दोस्तियां वो खाना पीना और मस्तियां
हर जगह जाकर पोज दे कर लेना सेल्फियां

वो बकबक और ठहाके वो सबको जबरदस्ती नचाते
लड़कियों की बस थी इसलिए बिंदास धमाल मचाते। #friends # day 13# December
smitaishu8349

smita@ishu

New Creator