Nojoto: Largest Storytelling Platform

इन आँखों में खुशियों से भरा हर सपना सजाया है तेरे

इन आँखों में खुशियों से भरा
हर सपना सजाया है तेरे लिये ।
राग पहाड़ी के सुर में पिरोकर
मैंने गीत गुनगुनाया है तेरे लिये ।
देख जहाँ पर्वत की चोटियों को 
चूमते हैं रुई से दिखते वो बादल ,
मिलते हैं जहाँ धरती-अम्बर ,
वहाँ मैंने घर बनाया है तेरे लिये ।।

                                 "रवि राज शर्मा" #Tere_liye

#faraway
इन आँखों में खुशियों से भरा
हर सपना सजाया है तेरे लिये ।
राग पहाड़ी के सुर में पिरोकर
मैंने गीत गुनगुनाया है तेरे लिये ।
देख जहाँ पर्वत की चोटियों को 
चूमते हैं रुई से दिखते वो बादल ,
मिलते हैं जहाँ धरती-अम्बर ,
वहाँ मैंने घर बनाया है तेरे लिये ।।

                                 "रवि राज शर्मा" #Tere_liye

#faraway