एक अजीब सी लहर दौड़ उठती हैं मुझमें जब भी एहसास होता हैं की तुम्हारी यें छुअन प्यार की मेरे लिए बनी हैं। एक अजीब सी उमंग जाग जाती हैं मुझमें जब भी एक अनोखा विश्वास जगाता हैं तुम्हारे लिए जब महसूस होती हैं तुम्हारी यें छुअन प्यार की मेरे लिए बनी हैं। एक अजीब सा अपनापन मिलता हैं मुझें जब भी महसूस होती हैं तुम्हारी यें छुअन प्यार की मेरे लिए बनी हैं। एक बार फिर से जीना चाहती हूं मैं हमने साथ में बिताए हुए पल जब भी महसूस होती हैं तुम्हारी यें छुअन प्यार की मेरे लिए बनी हैं। एक ख़ूबसूरत #collab Rest Zone की ओर से। #छुअनप्यारकी #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi