मत दिखावा करो पेडों के लिए अपनी जगह में लगाओगे नहीं दूसरे की जगह में बचाओगे नहीं ये पेड़ किसी न किसी विकास के आड़े आ ही जायेंगे.. काटोगे, जड़ों में तेजाब डालोगे या जला दोगे!! घर के पास वाला विशाल पीपल एक्सप्रेस वे ने निगल लिया..... एक प्रिंसिपल की सनक ने मेरे के.वी में झूमते बूढ़े बरगद काट दिए।।। शायद पचास ही सालों में ये विकास की अंधी दौड़ ................ शरीरों की जरूरत खत्म करके मानव आत्मा आज़ाद कर देगी सच बताओ ना, पेड़ तुम्हारे लिए कब अहमियत होंगे???? ©Ram Yadav #भारत #पर्यावरण #अध्यात्म