Nojoto: Largest Storytelling Platform

जन्मों का बंधन कसमों का बंधन होता नही सिर्फ रिश्त

जन्मों का बंधन 
कसमों का बंधन
होता नही सिर्फ रिश्तों 
का गठबंधन
होता है दो आत्माओं का मिलन
जुड़ते है दो कुल
दिलों से दिल मिलते हैं
होता है ये एक पवित्र बंधन
चमक कुछ और ही होती है 
चुटकी भर सिंदूर की
जिसकी कोई कीमत न होती है
संभाल कर रखना
तुम उस चमकते हीरे को
अमूल्य है वो तुम्हारे जीवन से भी
कद्र करना,हिफाजत करना
सुकून की जिंदगी
और उसे सलामत रखना

©niru
  with you
nirupandey1619

niru

New Creator

with you #Love

87 Views