रास्ता दोनों के रास्ते भी एक थे दोनों की मंजिल भी एक थी दोनों को रास्ते में साथ में ही चलना था एक दूजे का सहारा बन,एक दूजे को संभालना था दोनों की मोहबब्त भी सच्ची थी, दोनों का दिल भी नेक था। दोनों के किस्मत में बदनसीबी थी, मंजिल तक न पहुच सके वो दोनों दोनों के मोहबब्त की कहानी , खुदा ने लिखी ही अधूरी थी #रास्ता