Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं बस चुनता रहता हूँ उन्हें दुःख यूँ तो है के ये

मैं बस चुनता रहता हूँ उन्हें
दुःख यूँ तो है के ये सब बातें
बस ख़याल की ही है
तुम हो बहुत दूर मुझसे
तुम हो बहुत खामोश अक्सर
तुम्हारी आवाज से भी जैसे
कोई रिश्ता नहीं है मेरा
मैं तुम्हे पुकार नहीं सकता
मैं तुम्हे रोक नहीं सकता
तुम्हारे आने या जाने पर
कोई बस नहीं मेरा
मैं बस सोच सकता हूँ
मैं बस चाह सकता हूँ
तो बस चाहता हूँ तुम्हे
कुछ कहा हो कभी तो भूल जाओ
मैं चाहता हूँ तुम्हे
और चाहता रहूँगा
इससे बेहतर मैं कभी
कुछ कर भी नहीं सकता।।

Last part
#nadaan dk #nojoto #hindo #poetry #nadaandk #fb #adityaprakashkamma
मैं बस चुनता रहता हूँ उन्हें
दुःख यूँ तो है के ये सब बातें
बस ख़याल की ही है
तुम हो बहुत दूर मुझसे
तुम हो बहुत खामोश अक्सर
तुम्हारी आवाज से भी जैसे
कोई रिश्ता नहीं है मेरा
मैं तुम्हे पुकार नहीं सकता
मैं तुम्हे रोक नहीं सकता
तुम्हारे आने या जाने पर
कोई बस नहीं मेरा
मैं बस सोच सकता हूँ
मैं बस चाह सकता हूँ
तो बस चाहता हूँ तुम्हे
कुछ कहा हो कभी तो भूल जाओ
मैं चाहता हूँ तुम्हे
और चाहता रहूँगा
इससे बेहतर मैं कभी
कुछ कर भी नहीं सकता।।

Last part
#nadaan dk #nojoto #hindo #poetry #nadaandk #fb #adityaprakashkamma