ऐ मेरी जानें बहार बिन तेरे ये ज़िन्दगी सुना सा लगता है, और मुझे ये दिन-रात खलती है, और कुछ ना मुझे अब अच्छा सा लगता है, जब से तुम्हें देखा है मेरे दिल को चैन है ना क़रार है, तेरी ही मोहब्बत में मेरा जिया बेकरार है, और तु मेरी जिंदगी, ओर तू ही मेरा यार है, मैं सच कह रहा हूं जानम तु ही मेरा पहला प्यार है ।। ©Anit kumar #प्रेम_पत्र#प्यार का एहसास #नोजोटोहिंदी