'हम थोड़े से बड़े हुए है पर बचपन अभी छूटा नहीं' उड़ गया गुब्बारा जो हवा में, उसको ताकना अभी भी छोड़ा नहीं। थोड़े से ही तो बड़े हुए है, बचपन अभी छूटा नहीं। वो चुलबुलाहट, वो शैतानियां स्कूल से कॉलेज में करी और आफिस में भी करना छोड़ा नहीं। हम थोड़े से ही तो बड़े हुए है, बचपन अभी छूटा नहीं। घर आते ही आवाज़ लगाना, मम्मी भूख लगी है कहना अभी भी छूटा नहीं, छूटा घर जो दूर कहीं पर फ़ोन पर भूख लगी है कहना छोड़ा नहीं। अभी तो थोड़े से बड़े हुए है, बचपन अभी छूटा नहीं। आज कमाना शुरू किया है पर वो पॉकेट मनी लेना छोड़ा नहीं, उसका अपना ही मज़ा है और मजे लेना अभी छोड़ा नही। बस अभी थोड़े बड़े हुए है, बचपन अभी छूटा नहीं। पहले होमवर्क करते थे अब आफिस का काम है पर कलम से लिखना अभी छोड़ा नहीं पहले लैपटॉप पर गेम खेलते थे अब फ़ाइल बनाना शुरू किया पर पेंट करना अभी छोड़ा नहीं, बस थोड़े ही तो बड़े हुए है, बचपन अभी छूटा नहीं। हम पहले भी शरीफ थे और आज भी शराफत छोड़ी नही, बस थोड़े से बड़े हुए, बचपना अभी छोड़ा नहीं। #bachpan #childhoodmemories #childhooddays #quoteliners #office #yqbaba #yqdidi Best of YourQuote Poetry Best YQ Hindi Quotes