Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ पाना है अगर। रिस्क तो थोड़ा लेना होगा। सस्ती

कुछ पाना है अगर। 
रिस्क तो थोड़ा लेना होगा। 
सस्ती पहचान तो सबकी बन जाती है। 
हासिल बुलंदियाँ कोशिश लाती है। 
अब कुछ कर के दिखा दे। 
आसमां मे उड़न भर के दिखा दे। 
तु बेशक मुकाम पायेगा। 
कोशिश अगर हर रोज कर आयेगा। 
तेरी किस्मत तेरे हाथ। 
डरने की नही है कोई बात। 
अब तो रिस्क लेना पड़ेगा। 
मंजिल से दोस्ताना कहना पड़ेगा। 
अब तो रिस्क लेना पड़ेगा। 
(BY SABEENA )

©Sabeena
  #SABEENA
sabeena6967

Sabeena

Silver Star
New Creator