Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे यार हसीं तुम लगते हो नज़रों को हटाना है मुश्क

मेरे यार हसीं तुम लगते हो 
नज़रों को हटाना है मुश्किल
तुमको मैं बता दूं क्या सजनी
क्या हाल बनाता तेरा वो तिल
रौनक है तेरे चेहरे की
होंठों की शान बढ़ाता है
तेरे चेहरे के नूर के संग
अपना वो मेल मिलाता है
उसकी बाबत लगता चेहरा
जैसे तारों सा झिलमिल 
माथे पे बिंदी लगता है तेरा वो तिल
लगता है औंस वो पत्तों की 
जीवन मे जोश सा लगता है
जुगनू सा दिखता रातों का
शोले सा यार सुलगता है
लगता है पागल कर देगा
इतना वो लगता है काबिल
भूल भुलैया जैसा है तेरा वो तिल

©Sandeep Yadav #तेरावोतिल
मेरे यार हसीं तुम लगते हो 
नज़रों को हटाना है मुश्किल
तुमको मैं बता दूं क्या सजनी
क्या हाल बनाता तेरा वो तिल
रौनक है तेरे चेहरे की
होंठों की शान बढ़ाता है
तेरे चेहरे के नूर के संग
अपना वो मेल मिलाता है
उसकी बाबत लगता चेहरा
जैसे तारों सा झिलमिल 
माथे पे बिंदी लगता है तेरा वो तिल
लगता है औंस वो पत्तों की 
जीवन मे जोश सा लगता है
जुगनू सा दिखता रातों का
शोले सा यार सुलगता है
लगता है पागल कर देगा
इतना वो लगता है काबिल
भूल भुलैया जैसा है तेरा वो तिल

©Sandeep Yadav #तेरावोतिल