Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्यों बनाते हो मजाक गरीबों का, यह वही है जो नई ढा

क्यों  बनाते हो मजाक गरीबों का,
यह वही है जो नई ढाँचा दिया है विश्व का ।
प्रत्येक पंचवर्षीय में इनके यहाँ ही खा कर सत्ता में जाते हो,
और फिर इन्ही पर रोब जमाते हो ।

भूल क्यों गये वो इतिहास,
जब हुआ करता था गरीबों का राज।
उनको नही है अपनी क्षमताओं का अहसास,
इसीलिए तो तुम करते ही शोषण करने का अक्षम्य अपराध।

जिस दिन वो होश में आएंगे
संसार का नव निर्माण कर जायेंगे।
क्यों भूल गए तुम हिटलर के जुल्म को,
और दशरथ माझी के हथरों के प्रहार को।

माना कि वो है मुर्ख, अनपढ़, नादान,
पर तुम तो हो पढ़े लिखे विद्वान ।
वो दुनियां को बदलने की क्षमता रखते है,
इसीलिए तो इतने संयम से रहते है ।

सुनो उनकी ख़ामोशी का हुँकार,
और करो तैयारी देने का उनका अधिकार ।
जो निर्माण करने की क्षमता रखते है,
वो विध्वंश करने का भी सामर्थ रखते हैं ।

                             लेखक :- मालीग्राम यादव #sunlight
क्यों  बनाते हो मजाक गरीबों का,
यह वही है जो नई ढाँचा दिया है विश्व का ।
प्रत्येक पंचवर्षीय में इनके यहाँ ही खा कर सत्ता में जाते हो,
और फिर इन्ही पर रोब जमाते हो ।

भूल क्यों गये वो इतिहास,
जब हुआ करता था गरीबों का राज।
उनको नही है अपनी क्षमताओं का अहसास,
इसीलिए तो तुम करते ही शोषण करने का अक्षम्य अपराध।

जिस दिन वो होश में आएंगे
संसार का नव निर्माण कर जायेंगे।
क्यों भूल गए तुम हिटलर के जुल्म को,
और दशरथ माझी के हथरों के प्रहार को।

माना कि वो है मुर्ख, अनपढ़, नादान,
पर तुम तो हो पढ़े लिखे विद्वान ।
वो दुनियां को बदलने की क्षमता रखते है,
इसीलिए तो इतने संयम से रहते है ।

सुनो उनकी ख़ामोशी का हुँकार,
और करो तैयारी देने का उनका अधिकार ।
जो निर्माण करने की क्षमता रखते है,
वो विध्वंश करने का भी सामर्थ रखते हैं ।

                             लेखक :- मालीग्राम यादव #sunlight