Nojoto: Largest Storytelling Platform

" तेरी खुली बाहों का इंतज़ार रहेगा तेरे बिना तो सब

" तेरी खुली बाहों का इंतज़ार रहेगा
तेरे बिना तो सब बेकार रहेगा

मैं रह तो लूंगा बगैर तेरे लेकिन
जैसे बिना परवेश के कोई मज़ार रहेगा !

तेरी खुशबू हर जगह फैली है आशियाने में मेरे
तेरे बिना तो घर मेरा कारागार रहेगा!

अगर हम कभी भी बिछड़े इस जमाने में
उसके पीछे बस तेरा ही जानकार रहेगा

अगर मुझसे पहले कभी तू रुक्सत हुई
तो तेरे बाद मेरी तस्वीर पर बस हार रहेगा

©Ek_Nakam_आशिक़_KareemFakira #udas  कनिष्का  Neha Bhargava (karishma) BIKASH SINGH Rahul Siddhartha Rajan Singh
" तेरी खुली बाहों का इंतज़ार रहेगा
तेरे बिना तो सब बेकार रहेगा

मैं रह तो लूंगा बगैर तेरे लेकिन
जैसे बिना परवेश के कोई मज़ार रहेगा !

तेरी खुशबू हर जगह फैली है आशियाने में मेरे
तेरे बिना तो घर मेरा कारागार रहेगा!

अगर हम कभी भी बिछड़े इस जमाने में
उसके पीछे बस तेरा ही जानकार रहेगा

अगर मुझसे पहले कभी तू रुक्सत हुई
तो तेरे बाद मेरी तस्वीर पर बस हार रहेगा

©Ek_Nakam_आशिक़_KareemFakira #udas  कनिष्का  Neha Bhargava (karishma) BIKASH SINGH Rahul Siddhartha Rajan Singh