सुना है किसी की शादी ना हो पायी ऊसपे गरीब पे मंगल की दशा है छायी लाडका सूनते है इंजिनीर है बहुत बडा पढाई मे भी बहुत है तगडा अमेरिका जाके पढा लिखा क्या कुछ भी उन से ना सिखा केहते है मांगलिक लडकी मुसीबत मे डालेगी इस्का फिवचर ये पढ लिख के भरोसा करता है इनढाकोसले पर तो भाडं मे डाली सारी ये पढाई जो अंध विश्वास से हार गया लढाई क्या उभार ना पायेगा कभी देश का युवा इन फालतू बातो से कभी कह गये संत सारे महान इन बात पे ना लागा इतना ध्यान बाते ये सब गली सडी लडकी नाही होती कुंडली से बडी तो मजाक मे भी ना कर इन बातो का विश्वास वरना वो वक्त दूर नाही, की देश को दुबायेगा ये अंध विश्वास # अंध विश्वास