एक रात जो तुम्हारा हो जाऊँ , खोया तुम्हारी बाँहों में सुबह हो जाऊँ , जिस्मों के सहारे मिलती रूह से रूह हमारी , हाथ थामें तुम्हारी तक़दीर हो जाऊँ ।। बारिश की मनचली बूँद हो जाऊँ , धरा चीरती अंकुरित बीज हो जाऊँ , मचलता है दिल तुम्हारे पास होने से , छू लो जो मुझको मीठी नीर हो जाऊँ ।। ख़्वाबों का एक पिटारा हो जाऊँ , हकीकत दिखाता एक सितारा हो जाऊँ , तुम और मुझपे बरसती तुम्हारी मोहब्बत , भीग जाऊँ जो मैं तुम संग रंगीन हो जाऊँ ।। तुम्हारी नाक का वो तिल हो जाऊँ , तुम्हारे हाथों की लकीर हो जाऊँ , कानों में सजते झुमके तुम्हारे , रख लबों पे लबों को "अविनिक" हो जाऊँ।। ©Nikhil #AVINIK #khwaab #ishq #Rooh #zajbaat #khwahish #Shayar #JulyCreators #Nojoto #Love