मेरा मन मै बैठी हुँ, चुपचाप सी घर के ही किसी कोने मे, आज मेरा मन निकला है सैर पर... सबसे पहले पहुचाँ वो बचपन मे, बचपन..जो है एक पुरानी फोटो एल्बम जैसी , जिसे खोलने के बाद पुरी देखे बगैर बन्द करने का मन नहीं करता!! मेरा मन गया था, मेरी नानी के गावँ भी, उस नीम की छावँ मे भी... फिर पहुचाँ उस स्कूल मे, और कालेॅज मे भी कुछ बेपरवाह और बेर्फिकी सा गुजरा यहाँ का वो मनमौजी जमाना..... थोडी ही देर मे मिलो की सैर कर आता है.. ये मन,,,, मै बैठी हुँ, चुपचाप सी कोने मे, आज मेरा मन निकला है सैर पर... #man #meraman #thought #memories #sweet