Nojoto: Largest Storytelling Platform

मानूँ क्यों तेरी बात, जब आती नहीं तुझे याद, थोड़ा-

मानूँ क्यों तेरी बात, जब आती नहीं तुझे याद,
थोड़ा-थोड़ा कर बहुत ज़्यादा भुलाया है मुझे।

आज-2 बोल, देते रहे लम्बे इंतज़ार का कल, 
थोड़ा-थोड़ा कर बहुत ज़्यादा रुलाया है मुझे। 

किसी को क़रीब रख,मुझे दिल से दूर किया, 
थोड़ा-थोड़ा कर बहुत ज़्यादा हटाया है मुझे। 

एहसास पूरे थे,फिर भी दास्ताँ अधूरी ही रही, 
थोड़ा-थोड़ा कर  बहुत ज़्यादा गँवाया है मुझे।

माँगी थी सुकून-छाँव, मिली तन्हाई-धूप 'धुन' 
थोड़ा-थोड़ा कर बहुत ज़्यादा जलाया है मुझे।  **थोड़ा- बहुत, आज- कल, क़रीब- दूर, पूरा- अधूरा, छाँव- धूप

नमस्ते लेखकों🌸

कल के "मेरे जीवन का वृतांत" के विजेता हैं:
स्वर्ण पदक- Umakshi Kaushik🥇
रजत पदक- Sarita Gaba Bathla🥈
कांस्य पदक- Yashoda Devrani Jadli🥉
मानूँ क्यों तेरी बात, जब आती नहीं तुझे याद,
थोड़ा-थोड़ा कर बहुत ज़्यादा भुलाया है मुझे।

आज-2 बोल, देते रहे लम्बे इंतज़ार का कल, 
थोड़ा-थोड़ा कर बहुत ज़्यादा रुलाया है मुझे। 

किसी को क़रीब रख,मुझे दिल से दूर किया, 
थोड़ा-थोड़ा कर बहुत ज़्यादा हटाया है मुझे। 

एहसास पूरे थे,फिर भी दास्ताँ अधूरी ही रही, 
थोड़ा-थोड़ा कर  बहुत ज़्यादा गँवाया है मुझे।

माँगी थी सुकून-छाँव, मिली तन्हाई-धूप 'धुन' 
थोड़ा-थोड़ा कर बहुत ज़्यादा जलाया है मुझे।  **थोड़ा- बहुत, आज- कल, क़रीब- दूर, पूरा- अधूरा, छाँव- धूप

नमस्ते लेखकों🌸

कल के "मेरे जीवन का वृतांत" के विजेता हैं:
स्वर्ण पदक- Umakshi Kaushik🥇
रजत पदक- Sarita Gaba Bathla🥈
कांस्य पदक- Yashoda Devrani Jadli🥉

**थोड़ा- बहुत, आज- कल, क़रीब- दूर, पूरा- अधूरा, छाँव- धूप नमस्ते लेखकों🌸 कल के "मेरे जीवन का वृतांत" के विजेता हैं: स्वर्ण पदक- Umakshi Kaushik🥇 रजत पदक- Sarita Gaba Bathla🥈 कांस्य पदक- Yashoda Devrani Jadli🥉 #yqdidi #YourQuoteAndMine #sangeetapatidar #yqrestzone #collabwithrestzone #RzHiWriMo #RzHiWriMo23