Nojoto: Largest Storytelling Platform

One true story in the form of poems Chapter- 25

One true story in the form of poems
Chapter- 25
              "एक दिवाली ऐसी भी"

मुझसे एक पल खड़े होकर बात ना करते थे
हर छोटी बात पर हम दोनों लड़ते थे
मुझे तुम्हारे चेहरे पर फिर से वही मुस्कान लानी थी
पर जाने क्यूँ तुमने तो दूरियों की ठानी थी

हमारा झगड़ा उस "एक शख्स" पर आ टिकता था
तुम उसके बुलाने पर क्यूँ उससे बात करती हो, ये ही मुद्दा था
मेरा मेरी भावनाओं पे नियंत्रण ना रह गया था
तुम्हारी सुन तो रहा था पर समझ पे मेरी ताला जड़ गया था
खैर तुमने भी मुझे समझाने का प्रयास ना किया था 
तुम्हारी अकेले होने की रट ने मुझे पागल कर दिया था

खुद को संभाल तुम्हे संभालना चाहता था
तुम्हें फिर से अल्हड़ सी, मुस्कान बांटती Aanya बनाना चाहता था
इन्ही उलझनों के बीच दिवाली का त्योहार आ गया था 
एक फूलझरी संग तेरे जलाने को में अपने शहर ना गया था
पर ये रिवाज़ भी उस दिन टूट गया था
दिवाली के दिन तुम ना मिले, इतना भी तु क्यूँ रूठ गया था
उजाले के त्योहार में सब खुशियां मना रहे थे
और हम एक दिवाली ऐसी भी कह खुद को फुसला रहे थे
कितना टूटा था जानती हो, जब तुम दूसरे दिन क्या-क्या किया फोन पे बतला रहे थे
एक फूलझरी ना जलाई थी उस दिन मैंने और तुमने कहा कि सालों बाद, पड़ोसियों के साथ, पूरी रात तुम पटाखे जला रहे थे.... It was getting worser day by day. Small issues big fights, no talks for two or three days. It was as if Aanya can live without Navneet. The only problem was still the main reason was not known because whatever Navneet was thinking was just because of the things happening in front of him, may be he was wrong but he should have been made understood rather than just letting him think and try hard to get things back. She didn't use to talk to him at his workplace but was talking to that "एक शख्स". The reason was always this that "I can say you no, but not to him because you are mine you will understand but not him". Anyways the days passed by and came diwali.. I don't need to write what happened between Navneet and Aanya on that day and day after.. Everyone will understand..

Please do comment on any of the chapters you wish to. And do let me know about this chapter "एक दिवाली ऐसी भी"

#nanowrimo18 #yqdidi #yqhindi #lovestory #yqbaba #emotions #diwali #vineetvicky
One true story in the form of poems
Chapter- 25
              "एक दिवाली ऐसी भी"

मुझसे एक पल खड़े होकर बात ना करते थे
हर छोटी बात पर हम दोनों लड़ते थे
मुझे तुम्हारे चेहरे पर फिर से वही मुस्कान लानी थी
पर जाने क्यूँ तुमने तो दूरियों की ठानी थी

हमारा झगड़ा उस "एक शख्स" पर आ टिकता था
तुम उसके बुलाने पर क्यूँ उससे बात करती हो, ये ही मुद्दा था
मेरा मेरी भावनाओं पे नियंत्रण ना रह गया था
तुम्हारी सुन तो रहा था पर समझ पे मेरी ताला जड़ गया था
खैर तुमने भी मुझे समझाने का प्रयास ना किया था 
तुम्हारी अकेले होने की रट ने मुझे पागल कर दिया था

खुद को संभाल तुम्हे संभालना चाहता था
तुम्हें फिर से अल्हड़ सी, मुस्कान बांटती Aanya बनाना चाहता था
इन्ही उलझनों के बीच दिवाली का त्योहार आ गया था 
एक फूलझरी संग तेरे जलाने को में अपने शहर ना गया था
पर ये रिवाज़ भी उस दिन टूट गया था
दिवाली के दिन तुम ना मिले, इतना भी तु क्यूँ रूठ गया था
उजाले के त्योहार में सब खुशियां मना रहे थे
और हम एक दिवाली ऐसी भी कह खुद को फुसला रहे थे
कितना टूटा था जानती हो, जब तुम दूसरे दिन क्या-क्या किया फोन पे बतला रहे थे
एक फूलझरी ना जलाई थी उस दिन मैंने और तुमने कहा कि सालों बाद, पड़ोसियों के साथ, पूरी रात तुम पटाखे जला रहे थे.... It was getting worser day by day. Small issues big fights, no talks for two or three days. It was as if Aanya can live without Navneet. The only problem was still the main reason was not known because whatever Navneet was thinking was just because of the things happening in front of him, may be he was wrong but he should have been made understood rather than just letting him think and try hard to get things back. She didn't use to talk to him at his workplace but was talking to that "एक शख्स". The reason was always this that "I can say you no, but not to him because you are mine you will understand but not him". Anyways the days passed by and came diwali.. I don't need to write what happened between Navneet and Aanya on that day and day after.. Everyone will understand..

Please do comment on any of the chapters you wish to. And do let me know about this chapter "एक दिवाली ऐसी भी"

#nanowrimo18 #yqdidi #yqhindi #lovestory #yqbaba #emotions #diwali #vineetvicky