Nojoto: Largest Storytelling Platform

रखीं हैं यादें इस दिल में संजोकर , जो भी बिताए थे

रखीं हैं यादें इस दिल में संजोकर ,
जो भी बिताए थे पल,
 तेरी बाहों में सोकर ,
एक सुकून था मेरे मन में
जब तुम्हे देखता था,
तुमसे बातें करता था,
तुम्हारे सिवा न कोई ख्वाहिश थी,
न चाहत, बस तुम्हारे एक मुस्कान से 
दिल को मिलती थी राहत,
तेरे आ जाने से धड़कन बढ़ जाती थीं सांसें
थम जाती थीं और
तेरे जाने से आंखें नम हो जाती थीं
तेरी मुस्कुराहट मेरी खुशी थी
तेरी नाराजगी मेरा गम,
बहोत याद आती है वो कल 
बिताए हुए तेरे साथ हर एक पल!!!!

©TILU BAGHEL
  #तेरीयादें#हरएकपल#लवशयरी#tilubaghel#@