Nojoto: Largest Storytelling Platform

ध्यान से पढ़े, समझे................ यह जो जन्म मिल

ध्यान से पढ़े, समझे................
 यह जो जन्म मिला है ना यह बहुत सारे जन्मों के बाद मिला है यानी कि इससे पहले हम लोग कीड़े मकोड़े जानवर पता नहीं क्या-क्या पशु पक्षी क्या-क्या थे इतने जन्मो के बाद हमको इंसान का जन्म मिला है इस जीवन में हम अच्छा काम करें तो हमको अच्छा फल मिलेगा और बार-बार इस नर्क में आने का इस पृथ्वी में कलयुग की दुनिया में आने का मौका नहीं मिलेगा उसके बाद कोई जन्म नहीं होगा फिर गड़बड़ करी और अच्छे कर्म नहीं करें तो क्या होगा दोबारा मृत्यु लोक में जन्म लेना पड़ेगा फिर से रिपीट होगा फिर से हमको वही सब कीड़े मकोड़े और ऐसे जन्म मिलेंगे इंसान के जन्म के लिए फिर से हम तरस जाएंगे इसलिए आज से ही अच्छे कर्म करना शुरू कर दीजिए तो आपको इस कलयुग की दुनिया से मुक्ति मिलेगी जन्म मरण से मुक्ति मिलेगी ना  दुख होगा ना सुख सिर्फ शांति ही शांति 🙏🏻

©PФФJД ЦDΞSHI
  ध्यान से पढ़े 👆🏻#pujaudeshi Ravikant Dushe ℘ґѦℊѦ†ї Chitra gupta R Ojha Anu gurjar  Anil Ray COMEDY and GYAN sonam विवेक ठाकुर 'शाद'  Neha verma Kiຮhori (⁠ᵔ⁠ᴥ⁠ᵔ⁠)