Nojoto: Largest Storytelling Platform

#poetry जब किसी इंसान को धोखा मिलता है

#poetry 
         
जब किसी इंसान को धोखा मिलता है
और धोखा अपने ही देते हैं, धोखा खाकर भी सही इंसान क्या कहता है।

ये गजल उसी पे समर्पित है।
अच्छा लगे तो अपनी राय जरूर दें।
जय हिंद जय भारत 
          💐गजल 💐
किसे अपना कहें,किसे कहें पराया ।
दर्द उन्हीं से मिला,जिसे हमने गले से लगाया ।।

मिलें उनसे सदा कांटो की चुभन। 
फिर भी हमने राह में उनके  फूल बिछाया।।

जीवन  में जब मुसीबत का पल आया।
अपनों से ज्यादा गैरों ने साथ निभाया।।

जब तक जीवन है चलता रहेगा।
जीवन में सदा दुख सुख की छाया।।

जीवन में सच्चा दोस्त है वही। 
जो सदा दुख के समय काम आया।।

जीवन सदा सच की राह पर चलें।
मेरा मन खुदा के चरणों में शीष नवाया।

©Kushal - कुशल किसे अपना कहें,किसे कहें पराया ।
दर्द उन्हीं से मिला,जिसे हमने गले से लगाया ।।
#candle #Poetry #gazal #Shayari #Quotes #Thoughts #viral #Nojoto #Hindi 
Anshu writer Neel 0 R Ojha Geet Sangeet
#poetry 
         
जब किसी इंसान को धोखा मिलता है
और धोखा अपने ही देते हैं, धोखा खाकर भी सही इंसान क्या कहता है।

ये गजल उसी पे समर्पित है।
अच्छा लगे तो अपनी राय जरूर दें।
जय हिंद जय भारत 
          💐गजल 💐
किसे अपना कहें,किसे कहें पराया ।
दर्द उन्हीं से मिला,जिसे हमने गले से लगाया ।।

मिलें उनसे सदा कांटो की चुभन। 
फिर भी हमने राह में उनके  फूल बिछाया।।

जीवन  में जब मुसीबत का पल आया।
अपनों से ज्यादा गैरों ने साथ निभाया।।

जब तक जीवन है चलता रहेगा।
जीवन में सदा दुख सुख की छाया।।

जीवन में सच्चा दोस्त है वही। 
जो सदा दुख के समय काम आया।।

जीवन सदा सच की राह पर चलें।
मेरा मन खुदा के चरणों में शीष नवाया।

©Kushal - कुशल किसे अपना कहें,किसे कहें पराया ।
दर्द उन्हीं से मिला,जिसे हमने गले से लगाया ।।
#candle #Poetry #gazal #Shayari #Quotes #Thoughts #viral #Nojoto #Hindi 
Anshu writer Neel 0 R Ojha Geet Sangeet