Nojoto: Largest Storytelling Platform

Zindagi quotes हुस्न-ए-हिसाब उनसे क्या मांगे , इतन

Zindagi quotes हुस्न-ए-हिसाब उनसे क्या मांगे ,
इतनी कातिल आदयें है उनकी 
और ज्यादा शबाब क्या मांगे 
सिर्फ आंखें बोलती उनकी जुबां जैसी
इससे ज्यादा जवाब और क्या मांगे 
देखने भर से उनको होता है 
नशा पूरे मय खाने का 
एक दो बोतल शराब क्या मांगे 
जमाने को पढ़ा है हमने जमाने भर से 
उनसे हसीं किताब और क्या मांगे।    
चख लिया है स्वाद उसका सबकी थाली में
स्पेशल अपने लिए कबाब क्या मांगे । #NojotoQuote
Zindagi quotes हुस्न-ए-हिसाब उनसे क्या मांगे ,
इतनी कातिल आदयें है उनकी 
और ज्यादा शबाब क्या मांगे 
सिर्फ आंखें बोलती उनकी जुबां जैसी
इससे ज्यादा जवाब और क्या मांगे 
देखने भर से उनको होता है 
नशा पूरे मय खाने का 
एक दो बोतल शराब क्या मांगे 
जमाने को पढ़ा है हमने जमाने भर से 
उनसे हसीं किताब और क्या मांगे।    
चख लिया है स्वाद उसका सबकी थाली में
स्पेशल अपने लिए कबाब क्या मांगे । #NojotoQuote