Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीवन की यात्रा इतनी आसान तो नही इस में कुछ पाना त

जीवन की यात्रा इतनी आसान तो नही 
इस में कुछ पाना तो कुछ खोना भी पड़ता है
कुछ मैने भी इसी तरह कुछ पाया तो सही पर खोया भी बहुत 
मैंने जवानी पाया तो बच्चपना खो दिया
हमने किसी को थोड़ी सी खुशियां क्या दिया उसने मुझे आंसू दे दिया
जो मस्ती मुझे बच्चपने में मिली है वो मस्ती जवानी में कहा मिलेगी
माना बचपन में हम नादान थे लेकिन अब हमे वो नादानी करने को कहा मिलेगी 
यारों जीवन की यात्रा इतनी आसान तो नही
कुछ पाना तो कुछ खोना भी पड़ता है 
जरूर इस जवानी में दोस्त हैं बहुत मेरे लेकिन वो बचपन की दोस्ती कहा मिलेगी मुझे 
कुछ मैने भी इसी तरह नए दोस्त को पाया तो पुराने दोस्त खोया है

©विवेक तिवारी
  #जीवन_की_यात्रा_आसान_तो_नही