Nojoto: Largest Storytelling Platform

White "पर्यावरण दिवस पर लगाओ पेड़ पौधे दस" पर्यावरण

White "पर्यावरण दिवस पर लगाओ पेड़ पौधे दस"
पर्यावरण दिवस पर लगाओ,सब पेड़ पौधे दस-दस
कुछ वक्त में ठंडी छांव का मिलेगा,अहसास सुखद
पर्यावरण दिवस पर लगाते है,व्हाट्सप पर स्टेटस
परंतु पेड़-पौधे लगाने के लिए नही करते है,सँघर्ष
व्हाट्सएप स्टेटस की बाढ़ से ऐसे लगता है,आदर्श
जैसे की वैश्विक ऊष्णता ही मिट जायेगी,इस वर्ष
कम होते पेड़ पौधों से बढ़ी रही है,गर्मी भी सहर्ष
इस व्यर्थ के दिखावे से अच्छा,सब पेड़ लगाएं,बस
फिर देखना फिर से लौट आएगी,हरियाली सरस
जितना पेड़-पोधों से आच्छादित होगी वसुंधरा
उतना ही ज्यादा पारिस्थिकी संतुलन होगा,खरा
न ही होगी ज्यादा गर्मी,न ही होगी ज्यादा सर्दी
फिर वक्त पर ही बरसेगी यह वर्षा रानी भी सदा
पेड़-पौधे तो लंबे वक्त तक चलने वाले एसी है
इन्हें लगाओ,ये तो बिना पैसे की चीज स्वदेशी है
इस पर्यावरण दिवस छोड़ो बातें करनी बड़ी-बड़ी
लगाओ रे 10-10 पेड़,बनो प्रकृति प्रेमी देशी है
दिल से विजय
विजय कुमार पाराशर-"साखी"

©Vijay Kumar उपनाम-"साखी" #short_shyari पर्यावरण
White "पर्यावरण दिवस पर लगाओ पेड़ पौधे दस"
पर्यावरण दिवस पर लगाओ,सब पेड़ पौधे दस-दस
कुछ वक्त में ठंडी छांव का मिलेगा,अहसास सुखद
पर्यावरण दिवस पर लगाते है,व्हाट्सप पर स्टेटस
परंतु पेड़-पौधे लगाने के लिए नही करते है,सँघर्ष
व्हाट्सएप स्टेटस की बाढ़ से ऐसे लगता है,आदर्श
जैसे की वैश्विक ऊष्णता ही मिट जायेगी,इस वर्ष
कम होते पेड़ पौधों से बढ़ी रही है,गर्मी भी सहर्ष
इस व्यर्थ के दिखावे से अच्छा,सब पेड़ लगाएं,बस
फिर देखना फिर से लौट आएगी,हरियाली सरस
जितना पेड़-पोधों से आच्छादित होगी वसुंधरा
उतना ही ज्यादा पारिस्थिकी संतुलन होगा,खरा
न ही होगी ज्यादा गर्मी,न ही होगी ज्यादा सर्दी
फिर वक्त पर ही बरसेगी यह वर्षा रानी भी सदा
पेड़-पौधे तो लंबे वक्त तक चलने वाले एसी है
इन्हें लगाओ,ये तो बिना पैसे की चीज स्वदेशी है
इस पर्यावरण दिवस छोड़ो बातें करनी बड़ी-बड़ी
लगाओ रे 10-10 पेड़,बनो प्रकृति प्रेमी देशी है
दिल से विजय
विजय कुमार पाराशर-"साखी"

©Vijay Kumar उपनाम-"साखी" #short_shyari पर्यावरण